अजमेर। जिले में बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचने का सिलसिला जारी है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने घुसपैठियों के खिलाफ अभियान के तहत 18वीं कार्रवाई करते हुए एक और बांग्लादेशी नागरिक को डिटेन कर लिया। पुलिस ने अब तक दरगाह व उसके आसपास के क्षेत्र से कुल 43 बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा है। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में चल रहे अभियान में दरगाह व गंज थाना सहित सीआईडी जोन की संयुक्त टीम बनाई गई है। जिसके प्रभारी दरगाह सीओ लक्ष्मणराम हैं। उक्त टीम ने शुक्रवार को दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दरकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ी, सिलावट मोहल्ला, बड़े पीर का चिल्ला, लंगरखाना गली व चश्मा ए नूर तारागढ़ और त्रिपोलिया गेट क्षेत्र से करीब 15 से 20 लोगों को संदिग्ध मानते हुए डिटेन किया। उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो उस दौरान सिलावट मोहल्ला में घूमते हुए एक युवक मिला।
जिसकी भाषा से बांग्लादेशी होने का संदेह हो गया। उससे जब टीम ने गहनता से पूछताछ की तो उसने तुरन्त बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार कर लिया। उसने स्वयं को कल्लू का मोहल्ला बर्खापन जिला चिटोंग (बांग्लादेश) निवासी मोहम्मद सिद्दिकी (39) पुत्र अब्बु हुसैन बताया। उसने बताया कि वह बांग्लादेश से दर्शाना बॉर्डर से अवैध रूप से प्रवेश कर भारत के पश्चिम बंगाल में आ गया। जहां कुछ समय रहने के बाद वह अजमेर आ गया। यहां पर वह दरगाह के आसपास खुली मजदूरी करने लगा। साथ ही फकीरों के साथ नशा भी करने लगा। पुलिस अब उसके निष्कासन संबंधी कार्यवाही करने में जुट गई है।