बसपा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, नई कमेटियों की हुई घोषणा
भीलवाड़ा। जिले की बहुजन समाज पार्टी जिला भीलवाड़ा की एक अहम बैठक गुरूवार को गजाधर मानसीका धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बसपा के प्रदेश महासचिव एवं मुख्य जोन प्रभारी एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने की, साथ ही पूर्व जॉन प्रभारी राजेंद्र छीपा रहे।
बैठक के दौरान भीलवाड़ा जिले की नई जिला कमेटी की औपचारिक घोषणा की गई। संगठन विस्तार के तहत पदाधिकारी जिला कमेटी, जिला प्रभारी रामदयाल आर्टिया, घनश्याम लोट, जिला अध्यक्ष किशनलाल कीर, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट, जिला महासचिव गोपाल सोनी, जिला सचिव रामसुख खटीक, जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सुथार, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवीलाल गाडरी, एडवोकेट किशोर सिंह गहलोत, बीवीएफ जिला संयोजक गोपाल बैरवा, विधानसभा एवं सेक्टर कमेटी भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी देवेंद्र जोशी, पीयूष खटीक, जिला विधानसभा अध्यक्ष रवि बलाई, जिला सेक्टर अध्यक्ष अरविंद छिपा, भेरूलाल खटीक, मुकेश खटीक, पीयूष खटीक, मुकेश रेगर, रमेश चंद्र भाट, सहाड़ा विधानसभा अध्यक्ष रतन नाथ, सहाड़ा सेक्टर अध्यक्ष अनुराग तेली को नियुक्त किए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने कहा कि आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी जिले में एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा “हर बूथ-पांच यूथ” अभियान संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेगा।
बैठक में पूर्व जोन प्रभारी राजेंद्र छीपा, अनुराग तेली, रतन नाथ, गोपल बेरवा, मुकेश रेगर, पियूष रेगर, गोपल सोनी, रमेश पाठ, ताराचंद बलाई, रवि बलाई, भैरूलाल खटीक, अरविंद छिपा, देवेंद्र जोशी, मुकेश सुथार, किशोर सिंह गहलोत, देवीलाल गाडरी, रामसुख खटीक, रमेश लाल जाट, घनश्याम लोट, रामदयाल आर्टिया सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan