बिजौलिया, बलवंत जैन। भट्टो का बामणिया श्री श्री 1008 पंचमुखी दरबार के गुरु पंडित महेंद्रजी भट्ट का अवतरण दिवस कस्बे की शहिद मुरलीधर बोहरा गौशाला में सभी गुरु भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। जन्मदिन के अवसर पर सभी गुरु भक्तों ने गौशाला में हरी घांस और लापसी का वितरण किया। इस दौरान पंचमुखी दरबार से जुड़े भक्तों ने सामूहिक निर्णय लिया कि एक ऐसे निर्धन परिवार की बालिका जिसके माता-पिता नहीं है। उसकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च दरबार के भक्तजन मिलकर उठाएंगे। साथ ही अनाथ बालिकाओं की शिक्षा रूपी इस मुहिम को एक से जोड़कर और आगे बढ़ाएंगे का निर्णय लिया।
अवतरण दिवस पर सेवा कार्यों का आयोजन कर सभी गुरु भक्तों ने गुरुदेव की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की मंगलमय कामना की।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan