बिजौलिया, बलवंत जैन। 12 रवि उल अव्वल (बारावफात) के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से स्थानीय जिला उप स्वास्थ्य केंद्र बिजौलिया में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ की गई।
इस मौके पर बड़ी मस्जिद के इमाम जाकिर हुसैन, अख्तर भाई ट्रांसपोर्ट वाले, निसार कुरैशी,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष इमरान हुसैन, शराफत हुसैन पठान,साबिर पटेल, युसूफ भाई, अकबर शाह, साबिर शाह, डॉ. अंसार खान सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस्लाम का मूल संदेश मानव सेवा है और इसी क्रम में समाज हर वर्ष इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करता है।
अशफाक हुसैन ने बताया कि बिजौलिया कस्बे में बारावफात पर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया। कस्बे में एक जुलूस निकाला गयाl इस मौके पर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी गई और घरों पर आकर्षक लाइटिंग की गई। पूरे दिन गली-मोहल्लों और मस्जिदों में रौनक बनी रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश और समाज में अमन-चैन तथा भाईचारे की दुआ की।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan