बिजौलिया, बलवंत जैन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का चित्तौड़गढ़ के बोराव गांव में किसान रैली में सम्मिलित होने से पूर्व कल बिजौलिया आगमन हुआ। इस दौरान कांग्रेस पार्टी एवं पदाधिकारीयो के द्वारा अपने स्तर पर अलग-अलग जगह पर स्वागत कार्यक्रम रखे गए। इस दौरान कस्बे में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजियां भी खुलकर सामने आई। अलग-अलग जगह पर पार्टी पदाधिकारी एवं उनके समर्थकों के द्वारा अपने स्तर पर स्वागत कार्यक्रम रखने से कस्बे में पार्टी की अंतःकलह पर आम लोगों में चर्चा बनी रही। इसी दौरान मंडोल टोल प्लाजा पर सांवरिया भोजनालय के निकट हुए स्वागत सम्मान समारोह में स्कूली बच्चों का उपस्थित होने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसी क्रम में बिना जांच पड़ताल के स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं स्कूली बच्चों को पार्टी कार्यक्रम में शामिल करने को लेकर भी सवाल खड़े हुए। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में शामिल होने के मामले की सत्यता का पता लगाने के उद्देश्य से नमस्ते राजस्थान, जनजागरण संदेश के स्थानीय मीडियाकर्मी के द्वारा कांग्रेस पार्टी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों के पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने की बात मिथ्या पाई गई।
इन का क्या कहना है
मंडोल टोल प्लाजा के पास स्थित सांवरिया भोजनालय के संचालक से इस विषय में जब बात की गई तो संचालक अजय धाकड़ ने मीडियाकर्मी को बताया कि पार्टी का कार्यक्रम मंडोल टोल प्लाजा पर होना यथावत था। पार्टी के नेताओं का तय समय पर आगमन हुआ। इसी दरमियान सरकारी स्कूल के चार बच्चे होटल पर दाल बाटी खाने के उद्देश्य से पहुंचे। कारीगरों के द्वारा समय अधिक लगने के कारण चारों बच्चे वहीं पर बैठ गए। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए कार्यकर्ता भी वहां पर उपस्थित हो गए। कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने के उद्देश्य से किसी के द्वारा स्कूली बच्चों का फोटो खींच लिया गया और सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा जबरन कार्यक्रम में शामिल करने के मामले को बढ़ावा दिया गया।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल राव का कहना है कि कस्बे में तीन जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम और कांग्रेस नेताओं का भव्य स्वागत देखकर भाजपा की बौखलाहट सामने आ गई। नगर पालिका चुनाव में निश्चित तौर पर कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है।
पूर्व प्रधान बलवंत सिंह चौहान का इस विषय में कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को स्कूली बच्चों को ही कार्यक्रम में लाना होता तो बस भरकर कार्यक्रम में हम ला सकते थे, यह मात्र विपक्ष के द्वारा पार्टी को बदनाम करने की साजिश मात्र है।
इस विषय में जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी का कहना है कि अगर स्कूल के बच्चों को शामिल ही करना होता तो चार बच्चों को गाड़ी में बिठाकर क्यों लाया जाता। बल्कि अधिक बच्चों को पार्टी कार्यकर्ता गाड़ियां भरकर कार्यक्रम में ला सकते थे। नगर पालिका चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के अलग अलग जगह हुजूम को देखकर भाजपा में बौखलाहट के चलते इस प्रकार का कार्य किया गया।
यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रामफूल धाकड़ का इस विषय में कहना है कि स्कूली बच्चे पार्टी के द्वारा इस कार्यक्रम में नहीं लाए गए वरन् यह मात्र एक संयोग था। जिसमें बच्चे खाने-पीने के उद्देश्य से होटल पर आए और विपक्ष के किसी व्यक्ति के द्वारा पार्टी की छवि खराब करने के उद्देश्य से इस प्रकार का कार्य किया गया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan