Explore

Search

October 14, 2025 6:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

कट्स एवं एशिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में साइबर अपराधों के प्रति जागरुकता कार्यशाला बिजौलिया में संपन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन।
कट्स संस्थान द्वारा एशिया फाउंडेशन के एवं जिला उद्योग केंद्र भीलवाड़ा के सहयोग से साइबर सुरक्षा और बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों के संचालकों की क्षमता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 18 सितंबर को सामुदायिक भवन, नला की माताजी, बिजौलिया के कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कट्स के कार्यक्रम समन्वयक गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम चरण में भीलवाड़ा जिले में उद्यम प्रमाण पत्र प्राप्त व्यावसायिक इकाइयों से जुड़े प्रतिनिधियों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों से हो रही ठगी के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है। कार्यशाला में कट्स जयपुर से साइबर सुरक्षा कार्यक्रम एक्सपर्ट कृष्णांक जुगियानी ने साइबर सुरक्षा और इसके महत्व की बुनियादी समझ और भारत में समग्र साइबर अपराध परिदृश्य और साइबर हमलो के प्रकार के बारे में जानकारी देते हुए बताएं कि भारत की जीडीपी का 30 प्रतिशत हिस्सा सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों से आता है तथा 60 प्रतिशत भारतीय सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों से जुड़े लोग प्रभावित हुए और छोटे व्यवसायों के खिलाफ 2021 से साइबर अपराधों में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है भारत में 43 प्रतिशत साइबर हमले छोटे व्यवसायों को निशाना बनाते हैं विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे कि व्हाट्सएप हैकिंग] सिम स्वैप] ओटीपी फ्रॉड] लोन एप्लीकेशन फ्रॉड] कॉल फॉरवर्डिंग आधारित फ्रॉड] साइबर एक्सटॉर्शन] क्रिप्टोकरंसी एवं ट्रेडिंग आधारित फ्रॉड तथा सोशल इंजीनियरिंग आधारित साइबर अपराधों की रिपोर्ट करने हेतु भारत सरकार की हेल्पलाइन 1930 पर मोबाइल सिम के दुरुपयोग की रिपोर्ट करने हेतु जानकारी दी भारत सरकार के पोर्टल की ।
कार्यक्रम में हेमा शर्मा जयपुर ने संबोधित करते हुए बताया कि सभी माइक्रो, मीडियम प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया, एवं रिप्स योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक इन्वेस्टमेंट कर रोजगार को बढ़ाने, एवं अपने उद्यमों को साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
भीलवाड़ा के साइबर एक्सपर्ट निकेश गर्ग ने अपराधों की रिपोर्ट करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के नियम एवं भारत सरकार की हेल्पलाइन साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं वेबसाइट पर साइबर अपराधों की तत्काल सूचना देने साइबर फ्रॉड से बचने के संदर्भ में जानकारी प्रदान की व इन्होंने बताया कि साइबर अपराध होने पर पुलिस को रिपोर्टिंग जरूर करे, भारत में कुल 76 करोड़ इंटरनेट यूज़र है और चीन में 100 करोड़ है वर्तमान साइबर अपराधों की गति को देखते भारत में 2027 तक इंटरनेट यूजर चीन से ज्यादा हो जाएंगे तो ऐसे अपराधों से बचने के लिए साइबर इंश्योरेंस का प्रीमियम में निर्धारित गैजेट्स पर निर्भर होता है, जिसमें एंटी वायरस का होना आवश्यक है इस अवसर पर उपस्थित साइबर धोखाधड़ी से प्रभावित हुए लोगों के अपने अपने विचार व्यक्त कर अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम का संचालन कट्स के गौरव चतुर्वेदी ने किया, एवं के आभार प्रमोद धाकड़ एवं कपिल धाकड़ ने व्यक्त किया ।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर