बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया कस्बे के रीको क्षेत्र के समीप बस पकड़ने की हड़बड़ाहट में एक विवाहिता की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलावट मोहल्ला निवासी लीला देवी पति चंदू माली अपने पति एवं 6 महीने की बच्ची के साथ शकरगढ़ जाने के लिए घर से निकली थी। बस प्रातः 7:00 बजे तेजाजी चौक से जयपुर की ओर जाने के लिए रवाना हो चुकी थी। देरी के चलते पति ने दुपहिया वाहन से तेज रफ्तार में बस का पीछा किया। इसी दौरान रीको एरिया के समीप सड़क मार्ग टूटा होने से खड्डे में गिरकर बाइक फिसलने से बाइक पर सवार तीनों सदस्य गिर पड़े। इस दौरान लीला देवी माली के सिर पर गंभीर चोट लगने से हालत नाजुक बन गई। दूरभाष से मौके पर पहुंचे परिजनों ने विवाहिता को बिजौलिया कस्बा स्थित चिकित्सालय पहुंचाया। जहां नाजुक स्थिति को देखते प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर किया। किंतु उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


