बिजौलिया, बलवंत जैन। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के राष्ट्रीय उत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का रसदपुरा आरोली ग्राम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 11 वर्ष वर्ग (छात्र-छात्रा) की कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित डीडवानिया, मीना सोनगरा प्रारंभिक शिक्षा आयोजना विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर, रामेश्वर बाल्दी जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, अशेष शर्मा विकास अधिकारी, पंकज मंगल अधिशाषी अधिकारी, विश्वजीत सिंह जिला खेल प्रभारी, मालीराम यादव सीबीईओ,
कन्हैयालाल शर्मा एसीबीईओ, गरिमा व्यास प्रधानाचार्य सहित ग्रामवासी व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


