बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं दशस्थसिंह आरपीएस वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में विशाल कुमार उनि. थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में मुलजिम जगाराम को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी कानसिंह पुत्र दुर्जनसिंह जाति राजपुरोहित निवासी तिरसिंगडी सोढा पुलिस थाना कल्याणपुर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि गांव तिरसिंगड़ी सोढा में रोड़ पर बैठे गोवंश को टक्कर मारने पर डम्फर नंबर आरजे 39 जीए 4679 के चालक जगाराम को रोकने बाबत् प्रयास किये तो जगाराम ने प्रार्थी कानसिंह को जान से मारने की नियत से डम्फर की खिड़की के पास लटकाकर डम्फर को भगाया तथा जगाराम वगैरा द्वारा प्रार्थी पक्ष के साथ मारपीट कर मोटरसाईकिलें क्षतिग्रस्त की गयी तथा प्रार्थी को जान से मारने का प्रयास किया गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 70 दिनांक 29.08.2024 अन्तर्गत धारा 191(2), 190, 324(4)(5), 325, 190, 281, 115(2), 109 (1) बीएनएस. 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उपरोक्त घटना के बाद गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित मुलजिम जगाराम की तलाश की गयी, दौराने तलाश दिनांक 06.10.2024 को वांछित मुलजिम डम्फर चालक जगाराम पुत्र मांगीलाल जाति जाट उम्र 36 साल निवासी बासनी झूठा पुलिस थाना लूणी को गांव बासनी झूठा से दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में बाद अन्वेषण पूछताछ जूर्म प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया गया, प्रकरण हाजा में घटना में प्रयुक्त डम्फर नंबर आरजे 39 जीए 4679 को पूर्व में जब्त किया जा चुका है। मुलजिम जगाराम को बाद अन्वेषण माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।