पाली। जैतारण क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अल्ट्राटेक यूनिट बलाडा के गेस्ट हाउस में 9 दिवसीय गरबा महोत्सव के तहत रविवार की रात्रि में अल्ट्राटेक यूनिट की महिला क्लब की ओर से आकर्षक दुर्गा पूजा की गई एवं विभिन्न आकर्षक झांकियां के रूप में .नवदुर्गा की नौ देवियों ने अलग-अलग ग्रुप में प्रकट होकर .एकता का जो परिचय दिया .उसकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी भावना के अनुरूप सराहनीय प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम को अल्ट्राटेक यूनिट हेड रवि कुमार ने भी संबोधित कर सराहनीय एवं उत्कृष्ट गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया गया आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले .सभी संपत्निकअतिथियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम मेंअल्ट्राटेक यूनिट हेड रवि कुमार .माइंस हेड .विश्वास सक्सेना परशुराम सिंह धीरेंद्र सिंह नरेश सिंह क्लब सेक्रेटरी गुप्ता हरीश शर्मा अजीत सिंह .सुरक्षा अधिकारी बलराम भाटी राधेश्याम दाधीच गिरधारी लाल शर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी संपत्निक मौजूद रहे।



