बिजयनगर अजमेर। बांदनवाडा के पास खेड़ी टोल प्लाजा पर टोल बूथ से गुजरते समय शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक ट्रेलर नंबर एन एल 01 एएच 5883 में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रेलर मे लगी भीषण आग को वैकल्पिक इंतजामात की कमी के चलते टोल कर्मचारी और आरपीवी की टीम को कडी मशक्कत करनी पड़ी जिसके चलते समय अधिक लगा। कंपनी द्वारा वैकल्पिक इंतजामात की कमी की लापरवाही के चलते धू धू होकर जलता रहा ट्रेलर।
ट्रेलर चालक को आसपास के लोगों ने बडी मशक्कत कर बचाया। टोल वसूली के लिए तो कंपनी द्वारा कई तरह के इंतजामात किये जाते है, लेकिन किसी घटना से बचाव के इंतजामात की कमी मौके पर देखी गई। ट्रक चालकों मे टोल वसूल करने वाली कंपनी की इंतजामात के प्रति रोष देखा गया।मौके पर कर्मचारियों व टीम द्वारा पानी की बाल्टियों से आग बुझाने देखे गए गए।
टोल बूथ पर फायर ब्रिगेड के इंतजामात नहीं होने के चलते कर्मचारी व आरपीवी टीम ने अग्निशामक यंत्र और पानी की बाल्टीयो व अन्य साधन की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किये। जानकारी के अनुसार आग की इस भीषण घटना से बड़ा हादसा टला, गनीमत रही की घटना मे कोई हताहत नहीं हुआ। कर्मचारियों व टीम द्वारा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे क्रेन की मदद से हटाया गया। बांदनवाड़ा पुलिस चौकी को आग की इस घटना की सूचना दी गई।
आरपीवी टीम द्वारा यातायात प्रबंधन और सुरक्षा तथा आवश्यक सहायता प्रदान की गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan