जोधपुर, 8, अक्टूबर, 2024
भावाअशिप – शुष्क वन अनुसंधान संस्थान , जोधपुर (आफरी) में 02 से 08 अक्टूबर, 2024 चले रहे वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इस्माइल रंगरेज प्रसिद्ध सर्पदंश बचाव एवं सुरक्षा विशेषज्ञ के व्याख्यान से हुआ,जिसमे विशेषज्ञ ने पश्चिमी क्षेत्र में पाए जाने वाले विषधारी एवं गैर विषधारी सर्पो की पहचान उनसे सुरक्षा के तरीके तथा उनके हानिरहित पकड़ने व सुरक्षित क्षेत्रो में छोड़ने के साथ सर्प दंश की अवस्था में ली जाने वाली सावधानियो को विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्थान निदेशक डॉ. तरुण कान्त ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पारीस्थितिकी तंत्र में सर्प सहित अन्य वन्य जीवों की अनिवार्य भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए इनके सहअस्तित्व एवं संरक्षण को आवश्यक बताया ।डॉ संगीता सिंह समूह समन्वक शोध ने वन्यजीव सप्ताह का परिचय दिया । सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के आरम्भ में विजय बोराना, उप वन संरक्षक, राजस्थान वन विभाग ने राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण एवं प्रजनन के बारे में बताते हुए वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार पर व्याख्यान दिया ।
निदेशक आफरी द्वारा आफरी में विजिट के लिए आये सहायक मुख्य संरक्षक दल को बर्ड नेट एप की जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया गया इसके बाद आफरी कैंपस के स्कूली बच्चो ने वन्यजीव विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया । इसी क्रम में तकनीकी अधिकारियों एवं कार्मिको के लिए वन्यजीव जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । समापन कार्यक्रम में विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । समापन कार्यक्रम में आफरी के समस्त अधिकारी, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कुसुम परिहार, एसीटीओ ने किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan