भरतपुर। देशी-विदेशी पक्षियों की पसंदीदा घना पक्षी विहार पक्षियों की चहक से गूंज रहा है। हल्की गुलाबी ठंड शुरू होते ही विदेशी पक्षियों ने भी डेरा डालना शुरू कर दिया है। ऐसे में पर्यटन सीजन में पर्यटकों को लुभाने के लिए केवलादेव नेशनल पार्क में कई तरह की सुविधाएं पर्यटकों के लिए इस बार की गई हैं। वहीं बुधवार से घना पक्षी विहार में पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि इस बार पर्यटकों के लिए 50 सिटिंग पॉइंट झोपड़ी के आकार में बनवाए गए हैं, जहां आराम से सेल्फी ले सकेंगे। इसके अलावा 3 केटींन की व्यवस्था की गई है। इस बार सड़क बनवाने का भी काम चल रहा है क्योंकि कई जगह से घना पक्षी विहार की सड़क में गड्ढ़े हो गए थे। बुधवार से शुरू होने वाली वोटिंग में 5 नाव पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई है, जिसमें भारतीय नागरिकों के लिए एक घंटे के लिए 450 से लेकर 650 रुपये बोटिंग फीस होगी, जिसमें एंट्री फीस भी सम्मिलित है। इसके अलावा पर्यटकों के लिए 123 ई-रिक्शा भी उपलब्ध है। पिछले वर्ष 2023-24 में 81000 पर्यटक घना पक्षी विहार में भ्रमण के लिए आए थे। इस बार पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घना प्रशासन द्वारा पहल की गई है।
5 नाव से भ्रमण कर सकेंगे सैलानी, पर्यटकों को देने होंगे 650 रुपए
पर्यटक सीजन शुरू होते ही मंगोलियन, साइबेरियन, रीजनल माइग्रेटरी पहुंचने लगे… 2872 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले केवलादेव में दूसरे देशों से कई प्रजाति के पक्षी प्रवास के लिए आते हैं। सर्दी में 200 से भी अधिक विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं। घना में मंगोलिया, साइबेरियन, सेंट्रल एशिया से पक्षियों का आना शुरू हो गया है।