बाड़मेर। जाली नोट मामले में आरोपी से एनआईए सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में लगी हुई है। बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीआईडी ऑफिस में सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ की जा रही है। बालोतरा से बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे सीआईडी ऑफिस लाया गया है। बालोतरा जिले में चल रहे नकली नोट के अवैध धंधे के खुलासे के बाद अलग-अलग सुरक्षा एजेसियों की टीमें पूछताछ कर रही है। इसमें संयुक्त इंट्रोगेशन टीम ने भी पूछताछ की है। एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया- नकली नोट मामले में आरोपी से अलग-अलग एजेंसी की टीमें पूछताछ कर रही है। जाली नोट की खेप लाने व इसे चलाने में कुछ युवकों के नाम सामने आ रहे है, लेकिन फिलहाल सुरक्षा एजेसियों की ओर से पूछताछ चल रही है। इसके बाद पूरे नेटवर्क तक पहुंचने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
हैदराबाद जाली नोट गिरोह के संपर्क में
जाली नोट की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी से फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है। इस दरम्यान यह भी सामने आया कि जालोर से सप्लाई देने वाला आरोपी व उसके साथी कोरोनाकाल के बाद मजदूरी के लिए हैदराबाद जाने पर जाली नोट गिरोह के संपर्क में आए। जहां से जाली नोट लाकर बाजार में चलाने लगे। भारतीय मुद्रा की तरफ हूबहु प्रिंट होने से बाजार में चलने पर एक के बाद एक करके अन्य लोगों को भी बाजार में आगे से आगे बेचते रहे। जाली नोट देश में ही प्रिंट हो रहे थे, या खेप बाहर से आ रही थी, इसे लेकर फिलहाल टीमें जांच में जुटी हुई है। यह भी सामने आया है कि इस गोरखधंधे में सक्रिय गिरोह के कुछ सदस्य हवाला के रुपए इधर-उधर पहुंचाने का काम करते थे, इस दरम्यान हवाला की बड़ी रकम के बीच भी जाली नोट चला रहे थे। हालांकि अभी अलग-अलग टीमों की पूछताछ चल रही है, पूरी जानकारी के बाद खुलासा होगा।
विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां कर रही है पूछताछ
आरोपी के साथ ही बालोतरा जिले के दो-तीन और युवकों के नाम सामने आ रहे है, जो जाली नोटों की खरीद-फरोख्त कर इसे बाजार में चला रहे थे। वहीं आरोपी जाली नोट जाोर जिले से ला रहा था। ऐसे में अलग-अलग एजेंसिया आरोपी से पूछताछ कर रही है। विभिन्न सुरक्षा एजेसिंया यह पता लगाने में जुटी है कि जाली नोट कहां से छपकर आ रहे थे, वहीं इस काम में सक्रिय गिरोह के के अन्य लोगों तक पहुंचकर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने को लेकर टीमें पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस ने निगरानी रखकर पकड़ा
बालोतरा शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में नकली नोट बेचने की सूचना मिलने पर एसपी कुंदर कंवरिया के निर्देशन में डीएसटी टीम ने आरोपी पर नजर रखे हुए थी। 2 नवंबर की रात को डीएसटी टीम ने ब्रह्मधाम आसोतरा के समीप एक बंद होटल के समीप जसोल पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक सवार आरोपी बोरावास तिलवाड़ा हाल गांधीपुरा निवासी भरत माली से पूछताछ कर तलाशी ली तो बैग से 500-500 रुपए के 8 लाख 97 हजार रुपए के जाली नोट बरामद हुए। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर जसोल थाने में मामला दर्ज किय गया। पूछताछ में आरोपी ने जाली नोट की खेप तीसरी बार लाना बताया है। खेप जालोर के जीवाणा-बागोड़ा इलाके से नकली नोट की खेप लाया था। उसे 25 हजार रुपए की एवज में 1 लाख रुपए के नकली नोट मिलते थे, इसे वह बाजार में 40 हजार रुपए में बेचता था। बालोतरा के अलावा गुजरात में भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के मार्फत असील नोटों के साथ जाली नोट चलाने का करते थे।