धौलपुर। जिले की ओंडेला रोड़ स्थित दुर्गा कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। कॉलोनी में सीवरेज के चैंबर भी चौक होने से घरों का गंदा पानी आम रास्ते में एकत्रित होने से कॉलोनी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने जल भराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कंसाना ने बताया कि कॉलोनी में नालियां नहीं होने एवं सीवरेज के चौक पड़े चैंबरों के बारे में कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि नालियों का गंदा पानी घरों के सामने भरा रहता हैं। जिससे लोगों को बीमारियां होने की आशंका बनी रहती हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से आने वाले अधिकारी, कर्मचारी अगर कभी आ भी जाते हैं तो टालमटोल करके चले जाते हैं। करीब सालभर से नगर परिषद की ओर से अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जलवा आपकी समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों में नगरपरिषद के प्रति रोष व्याप्त है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कॉलोनी वासियों को साथ लेकर नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।