राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण(रेट) ने निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) के 14 नवंबर 2024 के आदेश की पालना में प्रार्थी शिक्षक को अन्यत्र स्कूल में पदस्थापित नही करने के दिए आदेश*
प्रार्थी गणेश दान बिट्टू की अपील पर दिए अंतरिम आदेश
अधिकरण के न्यायिक सदस्य अनन्त भंडारी एवं सदस्य शुचि शर्मा की बेंच ने दिए आदेश
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सहित चार अन्य से मामलें में मांगा जवाब
*प्रार्थी शिक्षक का इंटरव्यू से एमजीजीएस सींथल बीकानेर में हुआ चयन*
*प्रार्थी के स्थान पर संविदा शिक्षक को पदस्थापित करने से कर दिया अधिशेष*
*जबकि प्रार्थी की नियमित नियुक्ति होने बावजूद संविदा शिक्षक के कारण नियम विरुद्ध कर दिया गया अधिशेष*
*माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निदेशक ने 14 नवंबर 2024 को आदेश कर अधिशेष शिक्षकों को अन्यत्र पदस्थापित करने के लिए जारी किए थे दिशा निर्देश*
*प्रार्थी ने अधिशेष करने के आदेश को दी थी चुनौती*
*एडवोकेट संदीप कलवानिया ने की मामलें में पैरवी*
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan