दौसा। जिले में समरावता घटनाक्रम को लेकर लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही SDM को थप्पड़ मारने वाले देवली-उनियारा (टोंक) से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग की। दौसा कलेक्ट्रेट के सामने जुटे लोगों ने धरियावद विधायक थावरचंद डामोर, एमपी के दियार से विधायक कमलेश चंद, बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुरेंद्र गुर्जर, बनवारी सांथा व सौम्या मीणा की मौजूदगी में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के अलावा एसटीएफ के जवान तैनात रहे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- पुलिस ने समरावता गांव में महिला, बुजुर्ग और बच्चों पर हमला किया। इसकी जांच हो तथा नरेश मीणा को जल्द रिहा किया जाए। ज्ञापन में बताया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। निर्दोष लोगो को तत्काल रिहा किया जाए। लोगों ने गांव में शांति स्थापित करने व भयमुक्त माहौल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों को हटाने, नरेश मीना के विरुद्ध सिर्फ चुनाव के दौरान लगे मुकदमे में कार्रवाई करने, ग्रामीणों के नुकसान का मुआवजा देने, घायलों की मदद करने समेत कई मांगें रखीं। इस दौरान आदिवासी पार्टी के कांति रोत, बीएपी पार्टी प्रवक्ता जितेंद्र मीना, बनवारी लाल सांथा, भरत मीना अगावली, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव करतार सिंह माल, प्रकाशचंद मीना, रामजीलाल बैजवाड़ी, राहुल चौधरी, सौम्या मीना, विमला मीणा, पार्षद मंजू सीताराम मीणा, नरेश मीरवाल, शोएब खान, संजय हींगवा, प्रवीण मीना, सरपंच अमित मीना, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह कालाखो, राकेश बनियाना, सत्यप्रकाश मीना, अनिल नांदरी, राहुल खेड़ली सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
महुवा में निकाली रैली, ज्ञापन सौंपा
इसी प्रकार महुवा कस्बे में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीना को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में युवाओं ने हाथों में नरेश मीना को रिहा करने की मांग की तख्ती लेकर हिंडौन तिराहे से एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाली। टोंक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि समरावता गांव में पुलिस और प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया है। जिसके आरोपी अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए। इस दौरान पुष्पेन्द्र सांथा, अजय रामगढ़, मनीराम समलेटी, कल्लू समेत कई युवा मौजूद रहे।