Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:09 pm


लेटेस्ट न्यूज़

डेयरी समिति सचिव के मर्डर के लिए ऑनलाइन खरीदा मिर्च-स्प्रे : आरोपी बोला- मेरी पत्नी के कॉन्टैक्ट में था, मुझे लगा मेरे खिलाफ भड़काता है

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले में सरस डेयरी समिति के सेक्रेटरी (सचिव) की गुप्ती घोंपकर हत्या करने के लिए आरोपी ने मिर्च स्प्रे ऑनलाइन खरीदा था। आरोपी को शक था कि सेक्रेटरी किशनलाल (42) उसकी पत्नी को भड़काता है। आरोपी ने गुरुवार शाम रामगंज थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया- आरोपी दौराई निवासी दिलीप (38) पुत्र शंकर लाल ने सरेंडर कर दिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि मेरा पत्नी रेनु से विवाद चल रहा है। हम 8 महीने से अलग रह रहे हैं। पत्नी पीहर रह रही है। मैं उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। किशनलाल मेरी पत्नी के संपर्क में था। वह मुझ पर दबाव डालता था कि मैं रेनु को साथ रखूं। मुझे लगा कि वह रेनु से बात करता है और उसे मेरे खिलाफ भड़काता है। इससे नाराज होकर मैं उससे रंजिश रखने लगा। मैंने पहले उस पर मिर्च का स्प्रे किया और फिर सीने पर गुप्ती मारकर हत्या कर दी।

पत्नी ने करवा रखा है दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से परेशान है। उसकी पत्नी रेनु ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। आरोपी अपने परिवार से भी अलग रहता है। वह दौराई गांव में ही डेयरी बूथ चलाता है।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने किशनलाल की आंखों में जो मिर्च स्प्रे डाला था, वह उसने ऑनलाइन खरीदा था। आरोपी के पास से अभी तक हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हथियार को लेकर पूछताछ में जुटी है।

डर था कि ग्रामीण उसे पकड़कर मारपीट कर सकते हैं

जानकारी के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी डर गया था। पुलिस से बचने के लिए दौराई क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में छुप गया था। पुलिस टीम गांव के अलग-अलग क्षेत्र में दबिश देती रही। जब आरोपी गांव में घूम रहा था तो वह पुलिस को देखकर डर गया। उसे लगा कि पुलिस उसे पकड़ लेगी। इसके साथ ही उसे डर था कि ग्रामीण उसे पकड़कर मारपीट कर सकते हैं। गुरुवार शाम आरोपी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

ऑफिस में घुसकर किया था मर्डर

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को सरस डेयरी समिति के सेक्रेटरी किशनलाल (42) पुत्र गबरुलाल की ऑफिस में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने उनके ऑफिस में घुसकर पहले चेहरे पर मिर्च स्प्रे किया और फिर गुप्ती से हमला कर दिया। परिवार के लोग सेक्रेटरी को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के रिश्तेदार हंसराज चौधरी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। हत्या की वारदात सेक्रेटरी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर