जोधपुर। जिले में एक युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए कुछ बदमाशों ने उसके छोटे नाबालिग भाई का किडनैप कर लिया। पीड़ित के साथ उसका एक दोस्त भी था। अपहरणकर्ताओं ने दोनों को नग्न करके पीटा और सूने स्थान पर छोड़ भागे। सूचना पर बनाड़ थाना पुलिस अपहरणकर्ताओं के पीछे लगी, लेकिन वे डांगियावास के आगे निकलकर भाग छूटे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर एडीसीपी (पूर्व) वीरेंद्र सिंह राठौड़ और एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार के सुपरविजन में बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने टीम के साथ अपहरणकर्ता मूलतः लोहावट हाल तुलसी चौराहा निवासी नेमाराम के घर की तलाशी ली। उसके घर के बाहर खड़ी 3 लग्जरी गाड़ियों में एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, गाड़ी पंचर करने वाला (ब्रस्टर), पुलिस की वर्दी, उनके जूते और फर्जी नंबर प्लेटें भी मिली। पुलिस को अंदेशा है कि अपहरणकर्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी अपहरणकर्ता हिस्ट्रीशीटर है। जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। जबकि पीड़ित का बड़ा भाई चित्तौड़गढ़ की जेल में बंद है। चित्तौड़गढ़ जेल में बंद विष्णु के भाई से रंजिश पुलिस के मुताबिक विष्णु का एक भाई चित्तौडगढ़ जेल में एनडीपीएस के मामले में है।
आरोपी नेमाराम से उसकी पुरानी रंजिश है। उसी का बदला लेने के लिए नेमाराम ने विष्णु का किडनैप किया। हालांकि मामले की पूरी कहानी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगी। एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार ने बताया कि विष्णु की ढाणी हाल माता का थान में जगदम्बा कॉलोनी निवासी एक 17 वर्षीय किशोर और उसका दोस्त सोमवार दोपहर एक बजे बाइक पर डिगाड़ी होकर कुम्हारों की ढाणी पहुंचे। यहां मौजूद 5 युवकों ने दोनों को आवाज लगाकर पास आने का इशारा किया, लेकिन किशोर ने मना कर दिया। तब आरोपियों ने आड़े फिरकर उन्हें रोका और जबरन एक मकान में ले गए, जहां बंधक बनाकर दोनों से मारपीट की। नग्न कर वीडियो भी बनाया। पुलिस में शिकायत या एफआईआर दर्ज कराने पर वीडियो वायरल करने की धमकियां दी। पीड़ित किशोर ने कुंदन सिंह, निम्बाराम उर्फ नेमाराम जाट, राजेश उर्फ राजू डांवरा, राज चौधरी व किशन सिंह के खिलाफ अपहरण व बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। अपहरणकर्ता के खिलाफ भी बनाड़ पुलिस ने अपनी ओर से मामला दर्ज किया है।