Explore

Search

February 5, 2025 11:29 am


लेटेस्ट न्यूज़

जैसलमेर में कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च : केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोले- शाह माफी मांगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर पिछले दिनों सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए विवादित बयान का विवाद अब दिल्ली से सरहदी जिले जैसलमेर तक पहुंच गया है। कांग्रेस इस विवादित बयान के खिलाफ पूरे देश में सड़कों पर है। मंगलवार को जैसलमेर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय अंबेडकर पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया।

पैदल मार्च में कई कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हाथ में अंबेडकर की तस्वीर लेकर निकले। कांग्रेस ने इस पैदल मार्च को ‘अंबेडकर सम्मान पैदल मार्च’ नाम दिया। सभी ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। पैदल मार्च अम्बेडकर पार्क से निकलकर गड़ीसर सर्किल, आसनी रोड़, गोपा चौक, मुख्य बाजार, हनुमान सर्किल होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंचा।

अमित शाह से माफी की मांग

इस दौरान जैसलमेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया- जिस तरह से गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब पर अशोभनीय टिप्पणी की गई उससे पूरे देश में रोष है। इसके विरोध में पूरे देश में आज कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री की बर्खास्तगी व देश के सामने माफी मांगने की मांग की है।

राष्ट्रपति से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

उम्मेद सिंह तंवर ने बताया- डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने इस देश को संविधान दिया है जिससे सभी को अपनी बात रखने का अधिकार मिला। अमित शाह ने जिस तरह से उनके ऊपर अशोभनीय बयान दिया है जिसके विरोध में हमने उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर