झुंझुनूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध मंगलवार को झुंझुनूं में कांग्रेस की ओर से अंबेडकर के सम्मान में पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा अंबेडकर पार्क से शुरू हुई। कार्यकर्ता नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। जहा कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटस पर चढ़कर जमकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुंडा ने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता बाबा साहेब के इस अपमान का बदला लेने के लिए एकजुट है। सड़क पर लड़ाई का कार्य कार्यकर्ता है और सदन में अपने अपने तरीके से कांग्रेस के सभी नेता आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जो टिप्पणी की है, वो निंदनीय है। जब तक ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे, विरोध यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता यशवर्धन सिंह शेखावत ने कहा कि जब से संविधान बना है, तब से कुछ संविधान विरोधी ताकतें बाबा साहेब को लेकर लगातार अभद्र और निंदनीय टिप्पणी कर रही है, अमित शाह का बयान भी वैसा ही है। इसलिए जब तक अमित शाह को पद से हटा नहीं दिया जाता, वो पूरे देश से माफी नहीं मांग लेते, तब तक विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन के बाद अमित शाह को उनके पद से हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर खेतड़ी प्रधान मनीष गुर्जर, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, पीसीसी सदस्य सलीम सिगड़ी, जिला परिषद सदस्य बजरंगलाल जांगिड़, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तसीड़, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरसिंह महला, अजमत अली, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित जनेवा, प्रदेश सचिव पंकज देग ,जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, महिला जिलाध्यक्ष तारा पूनियां, सिंघाना चेयरमैन विजय कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका, गोकुलचंद सैनी, मानसिंह सहारण, महासचिव नरेश खादीवाला, मनोहर बाकोलिया, रामनिवास, श्रवण सैनी, चुन्नीलाल, प्यारेलाल गुर्जर, यूनुस गौरी, डॉ. मुकेश बागड़ी, रोहिताश, सचिव सुभाष भांबू, उम्मेद श्योराण, श्रीचंद झाझड़िया, दिलीप डिग्रवाल, अब्दुल अजीज कच्छावा, रामकरण सैनी, जिला प्रवक्ता संतोष सैनी, शाहबाज फारूकी, मोहम्मद सलीम, किरोड़ीमल पायल, यज्ञपाल शर्मा, बीएल सैनी, एडवोकेट संजय सैनी, विनोद कुमार काजला, सुरेश मेघवाल, मंडल अध्यक्ष ताराचंद सैनी, मदनलाल सैनी, शंकर कपूरिया, मोहम्मद अयूब, बाबूलाल कालोडिया, शीशराम, नगर परिषद पार्षद प्रदीप सैनी, राजकुमार डिग्रवाल, अब्दुल्ला अगवान, उम्मेद अली, प्रेम कस्वां, रियाज चायल, महबूब, राजीव गांधी पंचायत राज जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र, कांग्रेस संयुक्त सचिव यश डैला, सरपंच महावीर, सत्यवीर महरानिया, प्रदेश सचिव पंचायत विजय मील आदि मौजूद थे।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						Promova vs Duolingo vs Babbel: The Best English Learning Platform Compared
					
			October 25, 2025		
				
			12:24 am		
				
				Flexible online English learning for modern lifestyles
					
			October 25, 2025		
				
			12:14 am		
				
				Discover the Benefits of Learning English with Promova
					
			October 24, 2025		
				
			11:54 pm		
				
				Promova English: a complete guide to learning English faster with Promova
					
			October 24, 2025		
				
			11:46 pm		
				
				
अंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस ने पैदल यात्रा निकाली : कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															

