धौलपुर। जिले के मनियां थाना इलाके में डीएसटी और थाने की पुलिस ने अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने मौके से अवैध हथियार और उन्हें बनाने की समान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी खेत में बने एक कमरे में अवैध हथियार बना रहे थे।
मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी दीनदयाल शर्मा ने सूचना दी थी कि टांडा गांव में खेत में बने एक कमरे में कुछ लोग अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं। सूचना पर डीएसटी टीम के साथ थाने के एएसआई थान सिंह को मौके पर पुलिस टीम के साथ भेजा गया। जहां पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके पर अवैध हथियार बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि हथियार बनाते हुए केदार सिंह (45) पुत्र रामेश्वर प्रसाद त्यागी निवासी राजपुर और थान सिंह उर्फ टीटू (32) पुत्र राजेंद्र त्यागी निवासी टांडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मौके से अवैध हथियार बनाने की समान के साथ 315 बोर की एक देसी सिंगल शॉट पौना राइफल, एक अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा 315 बोर और 2 मिस कारतूस 315 बोर मिले हैं। आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के समान को जब्त किया गया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस टीम जांच में जुटी है।