चित्तौड़गढ़। विजयपुर से गांव चावंडिया लौटते समय एक बाइक सवार युवक को सामने से आती एक कार ने टक्कर मार दी। युवक विजयपुर क्षेत्र के देव डूंगरी में गमी में शामिल होने गया था। माना जा रहा है कि किसी जानवर को बचाते समय कार सवार रोंग साइड में आ गया था। आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक नीचे गिर गया। जबकि कार सवार मौके से भाग निकला। युवक को आसपास के राहगीरों ने तुरंत बस्सी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मामला विजयपुर थाना क्षेत्र का है।
गमी से लौट रहा था मृतक
विजयपुर थाने के ASI जयसिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बस्सी और केलझर के बीच एक रोड एक्सीडेंट हुआ था। चावंडिया, बेगूं निवासी किशनलाल (36) पुत्र कालूलाल जटिया देव डूंगरी, विजयपुर गमी में शामिल होने गया था। वापस वहां से अपने गांव बाइक पर जा रहा था। सामने से आती एक कार ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि किसी जानवर को बचाते हुए कार सवार ने रोंग साइड ली और बाइक सवार को टक्कर मार दी।
राहगीरों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
कार सवार बस्सी से विजयपुर की तरफ जा रहा था। फिलहाल कार सवार मौके से भाग निकला। बाइक सवार नीचे गिर गया। जिसे राहगीरों ने बस्सी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां से चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। किशनलाल शादीशुदा है। मृतक के परिवार में उसकी बुजुर्ग मां, चार भाई और दो बहनें है। किशनलाल सबसे बड़ा भाई था और मजदूरी करता था।