कोटा। शहर के अनन्तपुरा थाना इलाके में युवक की हत्या की सूचना पर परिजन कोटा आए। न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस बीच हत्या के रात को मौके पर मौजूद सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपी विश्वजीत ने शराब के नशे में मृतक परनजीत के सिर पर बोतल से पानी डाला था। जिस कारण कहासूनी हुई। जो हाथापाई में बदल गई। उसी दौरान आरोपी विश्वजीत का बड़ा भाई इंद्रजीत वहां आ गया।उसने चाकू जे हमला कर परनजीत की हत्या कर दी। मृतक युवक परनजीत (30) असम के कामरूप का रहने वाला था। 5-6 महीने पहले की कोटा आया था। सिटी पार्क में कुक का काम करता था।
सिद्धार्थ ने बताया कि हम सभी 26 को रात साढ़े 10 बजे करीब काम खत्म करके ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रूम पर लौटे थे। विश्वजीत ने परनजीत के सिर पर पानी की बोतल उड़ेल दी। जिसके बाद दोनों में कहासूनी हो गई। विश्वजीत नशे में था। वो परनजीत से लड़ाई करने पर उतारू था। वो हाथापाई पर उतर आया। परनजीत ने उसे नीचे पटक दिया। विश्वजीत का बड़ा भाई भी वहीं था। उसने चाकू निकालकर कर परनजीत पर हमला कर दिया। इंद्रजीत को रोकने के चक्कर मे एक युवक के गर्दन पर चोट लग गई। इंद्रजीत ने परनजीत पर चाकू से दो तीन वार किए। इंद्रजीत के पास होटल के काम में आने वाला चाकू था। जो वो पहले से ही उसके पास रखा हुआ था। इंद्रजीत व परनजीत के बीच रोज किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता ही रहता था। दोनों एक ही गांव के है। परनजीत मेरे बड़े भाई जैसा था। वो मुझे सम्भालता था। परनजीत कि शादी को डेढ़ दो साल हो चुके। उसके एक बच्चा है। पता नहीं था इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।
अनंतपुरा थाना ASI कुंदन कुमार ने बताया कि 26 की रात को सभी लोग काम खत्म करके रूम पर लौट। उस दिन इनको बोनस का पैसा मिला था। रूम पर उन्होंने शराब पार्टी की। आपसी कहासूनी में इंद्रजीत व विश्वजीत ने परनजीत के साथ चाकू से मारपीट की। परनजीत के परिजन कोटा आए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करेंगे। मामले में इंद्रजीत व विश्वजीत की गिरफ्तारी हो चुकी।