Explore

Search

July 5, 2025 3:21 pm


अलवर में वनमंत्री के घर के पास लेपर्ड घूम रहा : कॉलेज कैंपस में मूवमेंट था, आबादी में तीन घंटे दहशत फैलाने के बाद पकड़ा गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। जिले के घनी आबादी में करीब 3 घंटे मूवमेंट के बाद लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे लेपर्ड RR कॉलेज इलाके से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया था। सामान्य दिनों की तरह लोग गलियों में खड़े होकर बातें कर रहे थे। तभी लेपर्ड उनके बीच से भागकर निकला। लेपर्ड को देख मोहल्ले के लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया।

RR कॉलेज कैंपस में एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था

आशंका जताई जा रही थी कि यह लेपर्ड RR कॉलेज कैंपस से आवासीय इलाकों में आ गया है। पिछले एक महीने से कॉलेज कैंपस के आसपास लेपर्ड का मूवमेंट था। लेपर्ड को अलवर शहर स्थित RR कॉलेज के आसपास एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था। कॉलेज कैंपस में चारों तरफ घना जंगल है। 29 दिसंबर की रात को स्टाफ रूम के पास लेपर्ड के पगमार्क मिले थे। मंगलवार सुबह लेपर्ड कॉलेज कैंपस से निकलकर डेढ़ किमी दूर कंपनी बाग इलाके में देखा गया था। यहां से वन मंत्री संजय शर्मा का घर केवल 500 मीटर दूर है।

2 सेकेंड में चौक पार गया

खदाना मोहल्ले की गली में कुछ लोग खड़े थे। लोगों के बीच से होते हुए लेपर्ड तेजी के साथ चौक से दूसरी गली में पहुंच गया। महज दो सेकेंड में वह चौक को पार किया था। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। लेपर्ड वहीं एक खाली प्लॉट में दुबक गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सुबह 9 बजे के करीब वनकर्मी पहुंचे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर