हनुमानगढ़। जिले के जंक्शन के सेक्टर 12, वार्ड 10 में गुरुवार सुबह एक युवक नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगा। सूचना पर जंक्शन थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक से समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास किया। मौके पर मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई।
मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़े रूपराम पालीवाल पुत्र हेतराम ने बताया कि उसने नशीले पदार्थ बिकने के संबंध में ऑनलाइन और लिखित रूप में पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद जिला विशेष टीम के प्रभारी और सदस्य उसके पास आए। उसने पुलिस टीम को उन लोगों के घर दिखाए जो नशा बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने एक युवक को डिटेन भी किया। इसके बाद जिला विशेष टीम उल्टा उसे ही घर से उठाकर ले गई। मारपीट की और जातिसूचक गालियां निकाली। साथ ही कहा कि कार्रवाई करवानी है तो बड़ी कार्रवाई करवा। उसने हाथ जोड़कर मिन्नतें की। इस पर उसे पुलिस थाना ले गए। शाम को एसडीएम के समक्ष पेश किया। उसने एसडीएम को भी सारी बात बताई लेकिन उन्होंने भी सुनवाई नहीं की। इसके बाद उसके भाई ने उसकी जमानत करवाई।
रूपराम पालीवाल ने कहा कि क्षेत्र में चिट्टा बिक रहा है। नौजवान मौत के मुंह में जा रहे हैं। उसके वार्ड 10 में ही कई युवाओं की नशे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है, लेकिन पुलिस की ओर से नशा बेचने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। एसपी की ओर से चलाए गए अभियान का असर कहीं नजर नहीं आता। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है। पुलिस को यह भली-भांति पता है कि कौन नशा बेचता है। पुलिस की शह पर नशे का कारोबार हो रहा है। रूपराम पालीवाल ने कहा कि उसकी मांग है कि पुलिस की ओर से नशा कारोबारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उसके साथ मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाए। कार्रवाई होने तक वह मकान से नीचे नहीं उतरेगा।