दौसा। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर देशी कट्टा दिखाकर दिनदहाड़े कार व नकदी लूट के मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। इससे पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर पीडित ने सवाल खडे किए हैं। हालांकि पुलिस ने लूटी गई कार को करौली पुलिस थाने से बरामद कर लिया है और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
इस संबंध में यूपी के मथुरा जिले के सौंख निवासी विष्णु अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा जयपुर में खरीदी गई जमीन के पैसे देने के लिए 11 जनवरी को कार से मुनीम और ड्राईवर जयपुर जा रहे थ। जिनका हाईवे पर पीपलकी गांव के पास अज्ञात बदमाश अपहरण कर कार सहित 65 लाख रुपए लूट ले गए। वारदात के बाद मुनीम और ड्राईवर को रास्ते में पटककर फरार हो गए थे।
वहीं पीड़ित द्वारा एसपी को भेजी शिकायत में बताया कि लूट की वारदात के बाद पुलिस द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर बदमाशों की पहचान करने की जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगाया जा सका है। करौली थाना क्षेत्र में कार सुनसान जगह खड़ी मिली, जिसे करौली पुलिस की सूचना के बाद बरामद करने की कार्रवाई की गई। जबकि स्थानीय पुलिस द्वारा स्वयं कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
पुलिस बोली- जांच जारी है, कार्रवाई करेंगे
मामले को लेकर थाना इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि लूट की वारदात के बाद आरोपी कार को सुनसान क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए, जिसे बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए एसपी के निर्देशन में गठित टीमें जुटी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज आदि से इनपुट जुटाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जिनके जल्द गिरफ्तार होने की संभावना है।