Explore

Search

July 6, 2025 8:38 pm


राजसमंद के पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव : 13 पुलिस थानों में​​​​​​​ एसएचओ बदले, सवाई सिंह को कोतवाली में लगाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले के पुलिस थानों में नए एसएचओ व कर्मचारियों के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने आदेश जारी किया। जिले के 13 पुलिस थानों में नए एसएचओ लगा दिए हैं। इनमें 8 इंस्पेक्टर और 5 एसआई हैं।

दरअसल सरकार ने तबादलों की लास्ट डेट 15 जनवरी तय की थी, पुलिस मुख्यालय और आईजी स्तर पर लिस्ट जारी होने के बाद जिले के पुलिस थानों में नए एसएचओ लगाए जाने पर मंथन चल रहा था। एसपी मनीष त्रिपाठी ने 8 इंस्पेक्टर और 14 सब इंस्पेक्टर की लिस्ट जारी कर जिले के 13 पुलिस थानों में नए एसएचओ लगा दिए। इनमें 8 इंस्पेक्टर और 14 एसआई स्तर के हैं। शहरी क्षेत्र के 4 और ग्रामीण इलाकों के 9 थानों में नए एसएचओ लगाए हैं। राजनगर कोतवाली में सवाई सिंह, हंसाराम कांकरोली, मोहन सिंह श्रीनाथजी और नरेंद्र सिंह को नाथद्वारा थाना प्रभारी लगाया हैं।

लिस्ट के अनुसार राजनगर पुलिस थाने पर सवाई सिंह, कांकरोली के लिए हंसाराम, श्रीनाथजी पुलिस थाना पर मोहन सिंह, खमनोर के लिए शैतान सिंह, भीम के लिए भंवरलाल, साइबर थाना के लिए सरोज बैरवा, आरआई पुलिस लाइन दयालाल चौहान, केलवा पुलिस थाने के लिए लक्ष्मणाराम, आमेट के लिए ओमसिंह, चारभुजा के लिए प्रीति रत्नू, नाथद्वारा के लिए नरेन्द्र सिंह, देवगढ के लिए अनिल कुमार, रेलमगरा के लिए सोनाली शर्मा, कुंवारिया के लिए उदयलाल, राजनगर द्वितीय विजेंद्र सिंह, यातायात शाखा पन्नालाल, भीम द्वितीय ठाकराराम, कामली घाट चौकी के लिए दौलतसिंह, रीडर एसपी दौलतसिंह, राजनगर द्वितीय महेन्द्र सिंह, भीम द्वितीय स्वागत पंडया को नियुक्त किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर