डूंगरपुर। सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान तीन दिन से सावित्री बाई फूले गर्ल्स हॉस्टल में अवैध रूप से ठहरा हुआ था। हॉस्टल में 40 छात्राएं रहती हैं। उसके रुकने पर मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने आधी रात महिला छात्रावास से निकाल कर अंबेडकर छात्रावास भेजा। इससे पहले एबीवीपी पदाधिकारी रात में ही छात्रावास पहुंचे और विरोध जताया।
हालांकि अशफाक खान का कहना था कि उनका तबादला हुआ है। सर्किट हाउस में कमरा नहीं मिलने के कारण यहां ठहरे थे। मामला कलेक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल हॉस्टल छोड़ने के आदेश दिए। साथ ही, यहां महिला पुलिस कर्मी तैनात करने को भी कहा। दूसरी ओर, कोतवाली पुलिस ने अशफाक खान को रात एक बजे अंबेडकर छात्रावास में भेजा। इधर, खान का कहना है कि उन्होंने सर्किट हाउस और डाक बंगले में कमरे के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन जगह नहीं मिली। विभाग के कार्यालय के पास ही बॉयज छात्रावास भी है।