Explore

Search

March 14, 2025 8:53 pm


जोधपुर में एयरफोर्स कर रही गणतंत्र दिवस की प्रैक्टिस : राजस्थान समेत 6 एयरबेस से दिल्ली जाकर फॉर्मेशन दिखाएंगे फाइटर प्लेन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्यपथ पर भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट पांच मिनट तक हवाई ताकत का प्रदर्शन करेंगे। महज 20 सेकेंड के मंच विंडो में आने के लिए एयरफोर्स के पायलट रोज 10-12 घंटे की उड़ानें भर रहे हैं।

फ्लाईपास्ट में ‘त्रिशूल और भीम’ तथा ‘वर्टिकल चार्ली’ जैसी 12 फॉर्मेशन दिखाने के लिए एयरफोर्स के 40 विमान जोधपुर सहित 10 एयरबेस से उड़ान भरेंगे। जोधपुर से उड़ने वाली दो टीमें 20 सेकेंड में सांस थामने वाले करतब दिखाएंगी। पायलट्स जोधपुर से सुखोई 30 एमकेआई, स्वदेशी अवाक्स यानी नेत्र और सी 17 ग्लोबमास्टर में उड़ान भरेंगे।

10 एयरबेस जोधपुर, बीकानेर, ग्वालियर, अम्बाला, आगरा और हिंडन एयरवेस से उड़ान भरेंगे।

12 फॉर्मेशन ध्वज, बाज, अजय, सतलुज, रक्षक, अर्जन, वरुण, भीम, अमृत, वजरंग, त्रिशूल व विजय।

स्वदेशी नहीं: हाल के वर्षों में ये पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस में एक भी स्वदेशी विमान नहीं है। एलसीए तेजस 2017 में शामिल हुआ था, लेकिन सिंगल इंजन होने से अब इसे शामिल नहीं किया जा रहा। ऐसे ही पोरबंदर के पास 5 जनवरी को स्वदेशी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से इसका फ्लीट ग्राउंडेड है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर