डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कनबा महादेव मंदिर के पीछे स्थित एक कुएं से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान कनबा फला नवाघरा निवासी किरण (23) के रूप में हुई है, जो जन्म से मानसिक रूप से कमजोर था और 20 जनवरी से लापता था।
बिछीवाड़ा थाने के कनबा चौकी के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को स्थानीय लोगों ने कुएं से आ रही दुर्गंध की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाला, जो करीब 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि किरण 20 जनवरी को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने आशंका जताई है कि वह कुएं में गिर गया होगा। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।