कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चित्तौड़गढ़ के तुम्बडिया गांव में दबिश देकर दो गाड़ियों में रखा 500 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसको बाजार कीमत 50 लाख रूपए के करीब बताई गई है। नशे की खेप को सप्लाई के लिए ले जाया जाना था। उससे पहले ही टीम ने कार्रवाई की। ये कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में की गई।
असिस्टेंट नारकोटिक्स आयुक्त जबर सिंह ने बताया कि राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चला रखा है। अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर अधीक्षक (निवारक) ने अपनी टीम को चित्तौड़गढ़ तुम्बडिया गांव रवाना किया। जहां पर मिट्ठू लाल के बाड़े में लोड की गई स्कॉर्पियो कार व इसुजु गाड़ी खड़ी मिली। गाड़ी को चेक किया तो उसमें 24 कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन 502.900 किलोग्राम था। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर डोडा चूरा को जप्त किया मामले में शामिल आरोपियों की पहचान व नेटवर्क के बारे में जांच की जा रही है।