टोंक। अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ दत्तवास थाना पुलिस ने 12 घंटे में ही दो जगह से पांच बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी हैं। बजरी से भरे वाहनों के ड्राइवर पुलिस को देखकर भाग छूटे। बाद में पुलिस पांच ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को लावारिस हालात में जब्त कर थाने ले गई। यह कार्रवाई दत्तवास थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई है।
दत्तवास थाना प्रभारी कालू राम ने बताया कि गश्त के दौरान शनिवार को लुणेरा मोड़ के पास से बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आती दिखाई दीं। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालक भाग छूटे। पुलिस ने ड्राइवरों को तलाशा, लेकिन वे नजर नहीं आए।
इससे पहले शुक्रवार देर शाम को दहलोद मोड़ से एक बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा था। उसका भी ड्राइवर पुलिस जीप को देखकर भाग छूटा था। पुलिस ने पांचों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के अज्ञात ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।