सिरोही। राजस्थान सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत भारजा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में एक महत्वपूर्ण करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्रिंसिपल पूर्णिमा परिहार के मार्गदर्शन में आयोजित इस मेले में सरपंच पुखराज प्रजापत, वार्ड पंच नवाराम मेघवाल और राबाउमावि की प्रधानाचार्य वंदना अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। करियर मेला प्रभारी जगदीश कुमार के अनुसार, इस मेले में स्थानीय स्कूल के साथ-साथ राबाउमावि के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी की। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न मॉडल और चार्ट के माध्यम से किया। विशेष रूप से, छात्र अश्विन कुमार ने होटल और रेस्टोरेंट का मॉडल प्रस्तुत किया, जबकि छात्रा गुड़िया जणवा ने अस्पताल का मॉडल प्रदर्शित किया।
मेले में आदर्श कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आबूरोड की टीम ने भी भाग लेकर छात्रों को करियर संबंधी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। बालिका स्कूल की छात्राओं ने अध्यापिका बसंती मेघवाल के मार्गदर्शन में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में और वरिष्ठ अध्यापिका वर्षा कुमारी के निर्देशन में विभिन्न आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता कृष्णकांत मीणा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों सहित महेंद्र पुरोहित, भंवरलाल मेहरा, लक्ष्मी शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वीराराम गुरु, सुरेंद्रसिंह देवड़ा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।