हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन में एक चोर ने दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना नारंग होटल के सामने स्थित हीरो एजेंसी के बाहर की है, जहां से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल मात्र 5 मिनट में चोरी हो गई।
पीड़ित मुकेश कुमार (30) ने बताया कि वह राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। 8 फरवरी की शाम करीब 7:11 बजे वह अपनी बाइक (नंबर RJ13SU0664) को हीरो एजेंसी के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। जब वह 5 मिनट बाद लौटे तो बाइक गायब थी।
एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को बाइक ले जाते हुए देखा गया। मुकेश ने आसपास के क्षेत्र में बाइक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जंक्शन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच एएसआई कृष्णलाल को सौंपी गई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में भी जांच की जा रही है।