सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन करवाने को लेकर मुस्तैद नजर आ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई देखी गई।
कारों से काली फिल्म हटाकर चालान काटकर की कार्रवाई
सवाई माधोपुर ट्रैफिक पुलिस के T.I मान सिंह ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन और ट्रैफिक DSP के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के तहत कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने रणथम्भौर सर्किल पर काली फिल्म चढ़ी हुई कारों और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान काली फिल्म चढ़ी हुई कारों से फिल्म हटाकर जुर्माना किया गया। वहीं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर भी कार्रवाई कर जुर्माना किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन सवारों पर भी कार्रवाई की। यहां ट्रैफिक पुलिस ने करीब 30 लोगों का चालान भी काटने की कार्रवाई की। रणथम्भौर सर्किल पर ट्रैफिक पुलिस ने कई कारों से काली फिल्म हटाकर वाहन ड्राइवरों को समझाया। ट्रैफिक पुलिस के TI मान सिंह ने बताया कि अवैध अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है, जो आगामी समय में जारी रहेगी।