Explore

Search

August 4, 2025 6:45 pm


अजमेर में शोरूम से एक करोड़ के मोबाइल चोरी : चौकीदार को बेसमेंट पर बंद किया, कार में आए थे 3 बदमाश, CCTV में कैद वारदात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले के वैशाली नगर स्थित मुख्य सड़क पर सैमसंग के शोरूम में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने देर रात करीब 1 घंटे के अंदर एक करोड़ के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी का डीवीआर साथ ले गए। हालांकि शोरूम के बेसमेंट में लगे सीसीटीवी में चोर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।

सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्रिश्चियन गंज थाने के हेड कांस्टेबल मोतीराम ने बताया कि 11 बजे के करीब आशीष जैन नाम के व्यक्ति ने थाने पर फोन कर सूचना दी की वैशाली नगर स्थित उनके मोबाइल शोरूम के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर आकर देखा तो ताले टूटे हुए मिले। सीसीटीवी में तीन युवक प्लास्टिक के बैग में मोबाइल चोरी कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।

कितने मोबाइल और क्या सामान लेकर गए हैं यह पीड़ित के द्वारा अभी जानकारी नहीं दी गई है। एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर मौका मुआयना करवाया गया है। मामले में थाना प्रभारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

चौकीदार ने दी मलिक को सूचना

फॉयसागर रॉड निवासी आशीष जैन ने बताया कि 12 बजे के करीब शोरूम मंगल करके घर गए थे। 12:18 के करीब चोर शोरूम के बाहर पहुंचे थे। सुबह चौकीदार के द्वारा ताले टूटे होने की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना बाद में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई।

कितना सामान और मोबाइल चोरी हुए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं है। चेक करने के बाद ही क्लियर हो पाएगा। चौकीदार बेसमेंट में सो रहा था। चौकीदार ने बताया कि उसे भी बेसमेंट में बंद कर दिया था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार में आए थे 3 चोर, एक करोड़ के मोबाइल चोरी

पीड़ित आशीष जैन के दोस्तों ने बताया कि करीब 3 महीने पहले ही शोरूम खोला था। तीन दोस्तों ने मिलकर यह शोरूम ओपन किया था। रात 12 बजे शोरूम मंगल करके निकले थे। बिल्डिंग का चौकीदार नीचे बेसमेंट में ही था। कुछ देर बाद तीन चोर कार में पहुंचे थे। रेकी करने के बाद उन्होंने चौकीदार को बाहर से बेसमेंट के अंदर बंद कर दिया था। बाद में शोरूम का शटर तोड़कर अंदर घुसे और करीब दो बैग में मोबाइल सहित अन्य एसेसरीज चोरी कर लेकर गए हैं। साथ ही शोरूम के अंदर से डीवीआर भी साथ ले गए। अनुमानित कीमत 1 करोड रुपए से ज्यादा का माल है। हालांकि चेक करने के बाद ही कीमत क्लियर हो पाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर