लालसोट (दौसा)। दौसा में मंगलवार रात युवक ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। उसने बताया कि पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने गुस्से में आपा खो दिया और पत्नी को मार डाला।
लालसोट डीएसपी दिलीप मीणा ने बताया- बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि राणोली गांव में विवाहिता का शव मिला है। मौके पर पहुंचकर देखा तो पूनम देवी (30) के गले पर निशान थे। मामला संदिग्ध लगने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रामगढ़ पचवारा हॉस्पिटल लेकर आए।
पूनम के पति कमलेश प्रजापत (34) को हिरासत में लिया है। पति ने पूछताछ में बताया कि उसका पत्नी के साथ कुछ विवाद था। इस वजह से वह आवेश में आ गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाना नहीं देती थी सास, झगड़ा करता था पति
पूनम के पिता घासी लाल प्रजापत ने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी पूनम से पति कमलेश और सास-ससुर हर रोज झगड़ा करते थे। कमलेश हर रोज शराब पीकर उससे झगड़ा करता था और उसकी सास उसे खाने को भी नहीं देती थी। उसको खर्च के लिए भी पैसा नहीं देते थे।
7 दिन पहले पीहर गई थी पूनम
निजामपुरा निवासी घासी लाल प्रजापत ने बताया- बेटी पूनम की 2015 में रानोली गांव के कमलेश प्रजापत से शादी हुई थी। पूनम 7 दिन पहले भी मुझसे मिलने के लिए आई थी, तब भी वह आपबीती सुना कर गई थी। पूनम के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 4 साल और छोटा 2 साल का है। कमलेश मजदूरी करता है। घटना के समय घर में पति-पत्नी और 2 बच्चे ही थे।