फलस्वरूप भाजपा पार्षदों के अंदर कलह के चलते हुई कहासुनी व मामला सिटी कोतवाली में दर्ज
भीलवाड़ा। भाजपा पार्षद वार्ड नं. 25 राजेश सिंह सिसोदिया ने दिनांक 11 फरवरी 2025 को होने वाली 15 फरवरी 2025 की होने वाली बोर्ड बैठक जनता के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि बैक डेट में बैठक एजेंडा की कॉपी पर 8 फरवरी 25 डालकर 11 फरवरी 25 तक किसी भी पार्षद को उपलब्ध नहीं करवाया गया हैं साथ ही एजेण्डे की कॉपी पर साधारण सभा अंकित कर रखी है जबकि एजेंडे में 2025 ,2026 के बजट का अनुमोदन करवाया जा रहा है,जब कि साधारण सभा मे शहर के विकास की चर्चा होती है, वार्डो में विकास के प्रस्ताव मांगे जाते है लेकिन इस बैठक में किसी भी पार्षद से प्रस्ताव नहीं मांगे गए है व अब तक चार साल के कार्यकाल मे हर बार वाहन क्रय का अनुमोदन किया जाता है,लेकिन आज तक सफाई से सम्बंधित कोई वाहन नगर निगम में नही आया जिसमें लोडर डंपर जे सी बी ट्रैक्टर लिफ्ट गाड़ी आज तक नहीं आई।
सफाई कार्य नगर निगम द्वारा खुद करवाया जाता था तब 3से 4 करोड़ रुपये में सारा सफाई कार्य हो जाता था आज 14 करोड़ रुपये दो साल के खर्च हो रहे है फिर भी सफाई व्यवस्था पहले जैसी भी नही है तो फि क्यो सफाई कार्य संसाधन निगम के होते हुए भी ठेके पर देकर निगम को 5 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान क्यो किया जा रहा है जिसके चलते आज सुबह करिब 11.30 से 12.00 के मध्य पार्षद राजेश सिंह सिसोंदिया के साथ पार्षद उदय लाल तेली व हेंमत कुमार शर्मा ने पार्षद सिसोदिया के साथ मारपीट की जिसकी रिपोर्ट पार्षद सिसोदिया द्वारा सिटी कोतवाली भीलवाड़ा में दे दी गई है और सिसोदिया का कथन है कि मैं पिछले चार वर्षो से सभापति/ महापौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले उजागर कर रहा हुं जिस लिए उनकी सह पर मेरे साथ यह मारपीट जैसा कृत्य हुआ हैं साथ ही व्हाटस्प पर भी किस तरह के अप शब्दों का प्रयोग किया गया हैं। देखना यह है कि भाजपा के आलाधिकारी व जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं या।