भीलवाड़ा। जिले के सूलिया गांव के एक मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में करेड़ा थाना पुलिस को दूसरी सफलता हासिल हुई हैं। इस मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से सोने चांदी के जेवरात और वारदात में काम ली गई बाइक बरामद की है। करेड़ा थाना प्रभारी पूरनमल मीणा में बताया- सूलिया निवासी नारायण गुर्जर के मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी भीमराज गुर्जर को गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की रामनामी, मांदलिया, सोने का मणियां 22 ग्राम, 28 ग्राम की नथ, एक जोड़ी पायजेब 195 ग्राम, 50 ग्राम चांदी की दस अंगूठी के साथ ही वारदात में काम ली गई बाइक बरामद की है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपित अंबालाल से पुलिस करीब 3 लाख का माल बरामद कर चुकी है। अंबालाल से रामनामी, मांदलिया, मणियां सोने के वजन 55 ग्राम, एक बोर सोने का 11 ग्राम, दो कड़े चांदी के 322 ग्राम बरामद किया जा चुका है।
ये था मामला
नारायण गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि 28 जनवरी को सुबह 9 से 2:00 बजे के बीच उसे घर के सभी सदस्य नरेगा कार्य के लिए गए हुए थे और वो बाहर था । इसी दौरान उसके सूने घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर घर में रखी लोहे की कोठी और पेटियां तोड़कर सभी सामान बिखेर दिया और सोना चांदी के गहने चुरा लिए। चोरों ने पेटी में रखी रामनामी, मादलिया एवं मनके जिनका वजन करीब 55 ग्राम, सोने का एक बोर 11 ग्राम, चांदी के दो कड़े जिनका वजन 322 ग्राम करीब 3 लाख के सामान चुरा लिए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक टीम का गठन किया। इस टीम ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए लोकल पुलिसिंग, पूर्व में चालन शुदा व्यक्तियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुलजिम को आईडेंटिफाई किया और इससे पूछताछ की।
ये थे टीम में शामिल
मामले का खुलासा करने के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, एएसआई रेवंत सिंह, कांस्टेबल बुध पूरी, राजेश,प्रदीप, कृष्ण कुमार, संजय,गोपाल राम शामिल रहे।