जैसलमेर। जैसलमेर कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात का 7 दिन में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी किया हुआ माल भी पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त किया है। अब पुलिस आरोपी दाउराम उर्फ डावराराम भील (26) निवासी किशनघाट से चोरी की घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रतनु ने बताया- आरोपी ने सोने—चांदी के गहने व 5 हजार रुपए चुराए थे। हमने आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
शादी में गया हुआ था परिवार
एसएचओ प्रेमदान ने बताया- 12 फरवरी को सांवल कॉलोनी निवासी भंवरसिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 10 फरवरी को वह परिवार सहित छड़ीदार पाड़ा में शादी में गए हुए थे। शाम को करीब 7 बजे घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर से मंगलसूत्र, सुई-डोरा, अंगूठी, चांदी के सिक्के, चांदी के गणेश व लक्ष्मीजी की मूर्तियां तथा 5 हजार रुपए कोई चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
ये रहे टीम में शामिल
मामले को लेकर एसपी सुधीर चौधरी ने शहर कोतवाल प्रेमदान के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, संतोष, कॉन्स्टेबल उगमसिंह, धारासिंह, अमनसिंह, कौशलाराम व घमंडाराम की टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने 7 दिनों में ही दाउराम उर्फ डावराराम निवासी किशनघाट को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया। इसके साथ ही वारदात में उपयोग में ली गई बाइक भी जब्त की गई।