हनुमानगढ़। जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में तीन आरोपियों को 45.30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अलादीन, मोहम्मद सुभान और हजरत अली हैं। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से तीनों को पकड़ लिया।
एसपी अरशद अली के निर्देशन में चल रहे जीरो टोलरेंस अभियान के तहत जिला विशेष टीम और संगरिया थाना पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी में आरोपियों को एचआर 01 यू 9716 नंबर की कार से पकड़ा। अलादीन और मोहम्मद सुभान किकरावाली के रहने वाले हैं। हजरत अली मसानी का निवासी है।
तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है। अलादीन पर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में 23 मामले दर्ज हैं। मोहम्मद सुभान पर 16 और हजरत अली पर 3 मामले हैं। इनमें लूट, चोरी, नकबजनी, हथियार रखने और मारपीट के मामले शामिल हैं।
संगरिया थाना प्रभारी तेजवंत सिंह की अगुवाई में आरोपियों से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई में एसआई प्रमोद सिंह, पुलिसकर्मी मनोज कुमार, दिनेश कुमार, रेवंत और रामवतार सहित जिला विशेष टीम का योगदान रहा।