Explore

Search

July 5, 2025 6:34 pm


आईटीआई कॉलेज में लगे रोजगार शिविर में 250 अभ्यर्थी पहुंचे : जिले भर से 9 कंपनियों के प्रतिनिधि आए, नई तकनीक की जानकारी भी दी गई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। राजकीय ITI कॉलेज अलवर में बुधवार को लगाए गए रोजगार मेले में 250 अभ्यर्थी पहुंचे। जिले भर से 9 कंपनियों ने अभ्यथिर्यों के कैंपस प्लेसमेंट व कौशल के आधार पर चयन किया जाएगा। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के सीनियर इंस्ट्रेक्टर संजीव भार्गव ने बताया कि युवाओं को शैक्षणिक एवं कौशल योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए सहज एवं सरल माध्यम उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर व अन्य क्षेत्र के 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई कर रहे बच्चो ने भी भाग लिया। भिवाड़ी से आई MSME टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट ने अभ्यर्थियों को एडवांस टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। जिसमे कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया। शैक्षणिक व कौशल योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर