करौली। जिले के सपोटरा उपखंड स्थित करणपुर कस्बे में चोरों ने 15 दिनों में तीन बड़ी वारदातें की हैं। मंगलवार-बुधवार की रात को चोर परचून की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और सामान ले गए। इससे पहले 13 फरवरी को दीनदयाल शर्मा के घर से चोर 20 लाख रुपए की नकदी और जेवरात चुरा ले गए थे। 10 फरवरी को पप्पू महाजन की दुकान से भी चोरों ने नकदी और सामान चोरी किया था।
लगातार हो रही चोरियों से आक्रोशित व्यापारियों और कस्बेवासियों ने बुधवार को बाजार बंद रखा। उन्होंने धरना-प्रदर्शन कर पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग की। ताजा मामले में पीड़ित गजानन महाजन मुख्य बाजार में परचून की दुकान चलाते हैं। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग जमा हो गए। कस्बा व्यापारी अश्विनी गुप्ता ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों से लोगों में डर और आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस से कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।