जयपुर। जिले में एक विवाहिता के फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। सुसाइड के समय पति दोस्त के घर गया था और दोनों बेटियां कमरे में सो रही थी। गलतागेट थाना पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। ASI बलवीर सिंह ने बताया- गलतागेट के ईदगाह की रहने वाली कल्पना (34) पत्नी मोहम्मद साइन ने सुसाइड किया है। वह अपने पति और 9 साल व 4 साल की दो बेटियों के साथ रहती थी। उनकी सबसे बड़ी 14 साल की बेटी अपने ननिहाल में रहती है। घटनाक्रम के मुताबिक, दो फरवरी की रात पति मोहम्मद साइन अपने दोस्त के घर गया हुआ था। कल्पना अपनी दोनों बेटियों के साथ कमरे में सो रही थी। देर रात फंदा लगाकर कल्पना ने सुसाइड कर लिया। रात करीब 1:30 बजे बड़ी बेटी के उठने पर कल्पना फंदे से लटकी मिली।
दोस्त के घर सोए पिता मोहम्मद साइन को बेटी ने कॉल किया। कॉल नहीं उठाने पर पिता के दोस्त के मोबाइल पर कॉल किया। कॉल उठाने पर बेटी ने बताया- कमरे में मम्मी फंदे से लटकी हुई है। बेटी की सूचना पर अपने दोस्त के साथ पिता घर पहुंचा। गलतागेट थाना पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबूत जुटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस को मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। गलतागेट थाने में रविवार को मृतका के पिता मोहम्मद सफीक ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शरीफुल नाम का लड़का बेटी कल्पना को धमकाता था। इसके कारण ही कल्पना ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है।