मेहंदवास थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को पुलिस ने 62.77 ग्राम स्मैक पकड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत करीब 13 लाख रूपए है। SP विकास सांगवान ने बताया कि यह कार्रवाई मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर की है। मेहंदवास थाना अधिकारी ने थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर लोकल एवं माइनर एक्ट की कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस ने गश्त के दौरान की गई।
पुलिस को ग्राम नीमोला से अरनिया माल की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। इस पर सवार तीन जनों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे बाइक को वापस घुमाकर ले जाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें थोड़ा सतर्कता दिखाते हुए उन्हें रुकवा लिया और उनसे नाम पते आदि पूछा तो उनकी बाते संदिग्ध लगी। उनकी तलाशी लेने पर बाइक चालक मोहम्मद शकील (32) पुत्र मोहम्मद अजीज मेवाती निवासी बाडाजैरकिला थाना सदर टोंक की दाहिनी जेब से 12.46 ग्राम स्मैक, रायसिंह(29) पुत्र रामचन्द्र तंवर निवासी नीम खेडा थाना घाटोली जिला झालावाड़ की जेब से 21.49 ग्राम स्मैक व मुकेश (24) पुत्र देवीलाल तंवर निवासी भवानीपुरा थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के पास से 28.82 ग्राम स्मैक मिली।
इस मादक पदार्थ को रखने का तीनों युवकों से लाइसेंस मांगा तो उन्होंने इसे अवैध रूप से लाना बताया। पुलिस ने अवैध तरीके से लाना बताया। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेहंदवास थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार एक बाइक भी जब्त की है। जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बाजार कीमत करीबन 13 लाख रुपए है।