श्रीगंगानगर। पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत पुलिस ने 2 किलो 680 ग्राम डोडा पोस्त छिलका सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीआईजी सह एसपी गौरव यादव के अनुसार जिले में मेडिकेटेड नशा और मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। घमूडवाली थाना प्रभारी पृथ्वीराज ने नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में सूरतगढ़ सदर का रहने वाला सुभाष (31) और घमूडवाली क्षेत्र का निवासी मोहनलाल (24) शामिल हैं। दोनों के पास से 2 किलो 680 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पदमपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार को सौंपी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़
बेटा-बेटी को साथ लेकर चली गई महिला : 2 दिन से ढूंढ रहा परिवार,पुलिस जुटी जांच में
March 12, 2025
11:38 am
NAMASTE RAJASTHAN E-PAPER 12.03.2025
March 12, 2025
10:35 am

2.68 किलो डोडा पोस्त सहित 2 तस्कर गिरफ्तार : पुलिस ने ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत की कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान