Explore

Search

July 7, 2025 5:27 pm


14 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर की थी वारदात, नाबालिग से छेड़छाड़ के दो आरोपी भी पकड़े

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप पर पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर एक महिला से 14 लाख 7 हजार 960 रुपए की ठगी की थी। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर साइबर पुलिस थाना की टीम ने 30 मार्च को राहुल गमेती, कौशल प्रजापत और कमलेश घाटिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पीड़िता को व्हाट्सएप पर मैसेज कर पार्ट-टाइम नौकरी का प्रस्ताव दिया और उसे होटल एवं रिसॉर्ट की रेटिंग देने का काम सौंपा।

शुरुआत में आरोपियों ने पीड़िता से 1000 रुपए जमा करवाए और 1300 रुपए वापस किए। इसी तरह, 5000 रुपए जमा करवाकर 7800 रुपए लौटाए। पीड़िता का विश्वास जीतने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी रकम की मांग शुरू कर दी। इस तरह कुल 14 लाख 7 हजार 960 रुपए की ठगी की गई। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस पोर्टल (1930) पर शिकायत दर्ज की। ठगी की गई राशि में से 9 लाख 49 हजार 889 रुपए पीड़िता को वापस दिलवाए गए। पुलिस के अनुसार, मामले में कुछ और आरोपी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।

प्रतापगढ़ में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नानुराम उर्फ किला (23) और शंकर (27) के रूप में हुई है। दोनों धोलापानी के रहने वाले हैं। पीड़िता ने 12 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल रोककर छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 11/12 और बीएनएस एक्ट की धारा 75(2) के तहत केस दर्ज किया। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर एएसपी परबत सिंह और सीओ छोटीसादड़ी गोपाललाल हिंडोनिया के मार्गदर्शन में धोलापानी थाना प्रभारी रविंद्र पाटीदार की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने आसूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर