जैसलमेर। जिले के पारेवर गांव से 4 किलोमीटर दूर जंगल में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। चरवाहों ने जंगल में लगी आग को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। करीब 50 से भी ज्यादा ग्रामीणों ने मिलकर 15 पानी के टैंकर की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। आग से जंगल में उगी सूखी घास व वनस्पति व पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। आग बुझ जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पारेवर गांव के ग्रामीण पृथ्वी सिंह ने बताया- बुधवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास पारेवर गांव से उतर दिशा में 4 किलोमीटर दूर जंगल में अज्ञात कारणों से आग लगी। चरवाहों ने आग को देखकर सभी को सूचना दी। आग की सूचना पर आसपास के करीब 50 से भी ज्यादा ग्रामीण इकट्ठे हुए और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान ग्रामीणों ने करीब 15 पानी के टैंकर इकट्ठे किए और आग को बुझाने में जुटे। पृथ्वी सिंह ने बताया कि आग जंगल में करीब 2 किलोमीटर एरिया में फैली थी। सूखी घास में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। लोगों ने ट्रेक्टर की मदद से मिटटी को आगे बढ़ाया ताकि आग आगे जंगल में नहीं बढे। वहीं पानी के टैंकर आग को बुझाने में जुटे। 50 से भी ज्यादा लोगों ने मिलकर करीब 15 पानी के टैंकर की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।