जयपुर। जिला कलेक्ट्रेट को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पूरे परिसर को खाली कराया गया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। कलेक्ट्रेट के सभी कमरों की तलाशी ली जा रही है। जयपुर कलेक्टर की सरकारी आईडी पर धमकी का मेल आया है। जो सुबह 11.30 बजे देखा। इसके बाद जिला कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी। सर्च के लिए टीमें मौके पर भेजी गईं।
20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की मेल आईडी पर मैसेज आया था। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था। 22 फरवरी की शाम को किसी ने मेल खोला तो मिला था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। इस पर बमनिरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया था। जांच की गई थी।
जयपुर में पहले स्कूल, मॉल, होटल और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सभी जगह घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जांच के बाद कुछ नहीं मिला था। 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एयरपोर्ट पर CISF की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजा गया था। मेल में लिखा था- दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम…बूम…बूम। जांच के बाद टीम को कुछ नहीं मिला था।